
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह
गुवाहाटी। मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमारजी एवं मुनि रमेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी के सत्र 2025–26 का शपथ विधि समारोह स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप साथियों द्वारा विजय गीत के संगान से हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने समारोह में पधारे सभी महानुभावों का स्वागत किया एवं विगत वर्ष में समाज से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उन्होंने नवमनोनीत अध्यक्ष विकास नाहटा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास नाहटा ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष (प्रथम) तरुण कुमार बैद, उपाध्यक्ष (द्वितीय) अंकित कुंडलिया, मंत्री हितेश कुमार चोपड़ा, सहमंत्री (प्रथम) अजीत सेठिया, सहमंत्री (द्वितीय) ऋषभ बोरड़, कोषाध्यक्ष अंकुश महनोत एवं संगठन मंत्री मनोज कुमार भादानी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। साथ ही, परामर्शक मंडल एवं प्रबुद्ध मंडल की भी घोषणा की गई। निवर्तमान समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवमनोनीत पदाधिकारियों को कार्यभार हस्तांतरित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास नाहटा ने समाज के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि वे अभातेयुप के निर्देशों एवं स्थानीय कार्यों को युवा साथियों के सहयोग से सक्रियता के साथ संपादित करने का प्रयास करेंगे। तत्पश्चात, मुनिवृंद ने प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि पद के साथ प्राप्त दायित्व की महत्ता को समझना आवश्यक है और धर्मसंघ के प्रति निरंतर कार्यरत रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओं एवं अन्य संगठनों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत असम के एमबीडीडी राज्य प्रभारी नवीन मालू, हेमंत सेठिया एवं अन्य परिषद् साथियों द्वारा मुनिवृंद के सान्निध्य में बैनर का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान मंत्री पंकज सेठिया ने कुशलतापूर्वक किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नव मनोनीत मंत्री हितेश कुमार चोपड़ा ने किया।