रूपांतरण एक्सप्रेस कार्यशाला का आयोजन
चुरू
साध्वी मंगलप्रभा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘रूपांतरण एक्सप्रेस’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका पहला पड़ाव है ‘श्री’ जिसे प्राप्त करने मूें हमारा सहायक बनता हैअनेकांतवाद। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान से हुई। महिला मंडल अध्यक्षा मुन्नी देवी कोठारी ने सभी का स्वागत किया तथा अनेकांतवाद पर अपने विचार रखे। साध्वी प्रणवप्रभा जी ने सम्यक् दृष्टिकोण के साथ अनेकांत को कैसे अपने जीवन में उतारा जाए इस विषय पर अपना वक्तव्य दिया। साध्वी मंगलप्रभा जी ने अनेकांतवाद के सिद्धांत को विविध उदाहरण के माध्यम से समझाया। कार्यशाला में बहनों एवं कन्याओं की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यशाला का संचालन सहमंत्री अनू बांठिया ने किया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा संवत्सरी महापर्व पर 10 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों द्वारा उपवास करने पर उनको भी सम्मानित किया गया। कन्या मंडल द्वारा नमस्कार महामंत्र पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान निधि बांठिया, द्वितीय स्थान आयुषी कोठारी ने प्राप्त किया। महिला मंडल द्वारा इन्हें भी सम्मानित किया गया।