नूतन कार्यालय का शुभारंभ

विविध

पूर्वांचल कोलकाता।

नूतन कार्यालय का शुभारंभ

पूर्वांचल कोलकाता। राजलदेसर निवासी पूर्वांचल कोलकाता प्रवासी शालिनी बैद के नूतन प्रतिष्ठान द वॉर्डरोब बुटीक का शुभारंभ जैन संस्कारक पुष्पराज सुराणा एवं राकेश सिंघी ने सम्पूर्ण विधि विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंगल-स्तोत्रों के उच्चारण के साथ परिवार जनों की उपस्थिति मे संपादित करवाया।