
संस्थाएं
निःशुल्क चिकित्सकीय ओपीडी सेवाओं का शुभारम्भ
जयपुर। तेरापंथ युवक परिषद् न्यास, जयपुर के द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर में निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श ओपीडी का शुभारम्भ हुआ। जिसमें डॉ. आर के जैन (MBBS, DMRD, Ex. Capt. AMC) चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेगें। इस अवसर पर न्यास के चैयरमैन रवि छाजेड़, सह न्यासी श्रेयांश पारख, मंत्री शरद बरड़िया, तेयुप जयपुर कार्यसमिति सदस्य सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।