
संस्थाएं
कदम बढ़ाओ मंजिल पाओ कार्यशाला का आयोजन
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा गांधीनगर के तत्वावधान में डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में प्रशिक्षिका बहनों के लिए 'कदम बढ़ाओ मंजिल पाओ' कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा - ज्ञान दान एक अच्छा उपक्रम है, प्रशिक्षिकाएं घर गृहस्थी का दायित्व संभालने के साथ-साथ ज्ञानशाला को भी संभालती है, जिससे बच्चों का विकास हो और वे अपनी मंजिल को पा सके। मुनिश्री ने कहा प्रशिक्षिकाओ में ज्ञान, व्यवहार एवं समर्पण की भावना होनी चाहिए। मुनिश्री ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को ज्ञानशाला भेजें, जिससे वे गुरु के प्रसाद के हकदार बन सके। मुनि आदित्य कुमार जी ने 'कदम बढ़ाओ मंजिल पाओ' गीत प्रस्तुत किया एवं बच्चों के विकास हेतु ध्यान का प्रयोग भी बताया। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कार्यशाला के बारे में विचार रखे। उपासक अरविंद मांडोत ने प्रशिक्षिकाओं से कहा कि अपने लक्ष्य को बड़ा बनाएं, प्रशिक्षण करते समय स्वयं की अच्छी तैयारी एवं प्रामाणिकता रखें। मुनिश्री ने प्रशिक्षिकाओं से आचार्य भिक्षु से सम्बंधित ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे, तेरापंथ सभा द्वारा 7 विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, महिला मंडल अध्यक्षा लक्ष्मी बोहरा, अणुव्रत समिति मंत्री लाभेश, एवं 85 प्रशिक्षिकाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।