जीवन विज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित

संस्थाएं

हैदराबाद।

जीवन विज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित

भारेडपल्ली स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में अणुव्रत जीवन विज्ञान, प्रेक्षाध्यान एवं व्यक्तित्व विकास पर आधारित कार्यशाला का आयोजन निर्मला बैद द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 'तुलसी अष्टकम' के मंगलाचरण से की गई। कार्यशाला में निर्मला बैद ने छात्राओं को जीवन में भावनात्मक विकास, विनम्रता, सहनशीलता, बड़ों के प्रति आदर, एवं अहंकार से मुक्त जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि एक लड़की सिर्फ घर नहीं, समाज को भी संवारती है।
अणुव्रत जीवन शैली को अपनाकर आतंकवाद, भ्रष्टाचार एवं हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को कम किया जा सकता है। नशे से होने वाले नुकसान, संगति का प्रभाव, और मांसाहार से होने वाली हानियों पर भी प्रकाश डाला गया। प्रकृति संरक्षण के संदेश के रूप में 'बिजली बचाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ' जैसे स्लोगन वाले स्टिकर्स वितरित किए गए। साथ ही, जीवन विज्ञान और प्रेक्षाध्यान की पुस्तकें भी भेंट की गईं। छात्राओं को मेमोरी पावर बढ़ाने और मन की एकाग्रता के प्रयोग भी बताए गए। कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम स्वप्ना का आयोजन में विशेष सहयोग रहा। हनुमान जिनेंद्र बैद द्वारा कार्यशाला की सामग्री प्रदान की गई।