तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

संस्थाएं

वाणी

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम यवतमाल-अमरावती द्वारा मिशन दृष्टि अभियान के अंतर्गत मेगा आई कैंप का आयोजन अल्फोर्से स्वर्णलीला इंटरनेशनल स्कूल, वाणी में किया गया। टीपीएफ अध्यक्ष डॉ. सपना बैद ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण भारत में एक ही दिन, दो सौ से अधिक स्थानों पर, स्कूलों के माध्यम से इस अनूठे अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों को डिजिटल स्क्रीन व मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उनकी आंखों की जांच कर समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।
कैंप में गणेशनंद नेत्रालय के डॉ. पवन भंडारी, नेत्रालय हॉस्पिटल के डॉ. स्वप्निल गोहोकर एवं डॉ. कोमल गोहोकार ने पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान 500 से अधिक बच्चों की नेत्र जांच की गई। कार्यक्रम में स्कूल के मुख्य प्राध्यापक विक्की मोहनानी, टीपीएफ टीम के सदस्य सरोज भंडारी, रोहित गेलडा, अक्षय छाजेड, सीए प्रतीक बैद एवं गवेषणा भंडारी ने कैंप के समापन तक सक्रिय सहयोग दिया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजयजी भंडारी एवं तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सरोज भंडारी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की। अंत में, टीपीएफ की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।