तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

संस्थाएं

छत्रपति संभाजीनगर

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में किया एक साथ नेत्र जांच शिविर 'मिशन दृष्टि' का आयोजन

मिशन दृष्टि के अंतर्गत आई चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी का स्वागत टीपीएफ छत्रपति संभाजीनगर के अध्यक्ष डॉ.आनंद नाहर ने किया एवं मिशन दृष्टि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ASG आई हॉस्पिटल के अभिजीत चक्रवर्ती ने बच्चों में बढ़ते जा रहे मायोपिया पर विशेष जानकारी दी। स्कूल प्रिंसिपल माधुरी सिंह भाटी ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के इस अभियान की प्रशंसा की और ऐसे अभियान बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बार-बार हो ऐसी इच्छा व्यक्त की। ASG आई हॉस्पिटल से AGM प्रेम चौपड़ा और ऑप्टोमेट्रिस्ट श्रद्धा हिवाले ने 525 बच्चों और कई अध्यायकों का आई चेकअप किया। इस अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के कोषाध्यक्ष चेतन सुराणा, मंत्री सचिन जैन, फेमिना विंग कन्वीनर डॉ. रुपाली नाहर, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र मरलेचा आदि का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ।