‘एक कदम प्रगति की ओर’ कन्या सम्मेलन
मदुरै
स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में ‘एक कदम प्रगति की ओर’ कन्या सम्मेलन का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अमिजरा कन्या मंडल ने की। तेममं की अध्यक्षा नयना पारख ने सभी का स्वागत किया। मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि जीवन में प्रगति की अहम भूमिका होती है। एक कदम प्रगति की ओर बढ़ने से पहले हमें समझना है, जीवन क्या है? जीवन एक उत्सव है, जीवन आनंद का मानसरोवर है। सूर्योदय के समय सूर्य की स्वर्णिम अरुणिमा जीवन है। जीवन में प्रगति बहुत जरूरी है। मुनि भरत कुमार जी ने कविता के माध्यम से कहाजिसकी सोच होती है पॉजिटिव वह नहीं बनता एग्रेसिव, वह हर समय रहता है एक्टिव, उससे कभी कोई काम न होगा डिफेक्टिव, उसकी बन जाएगी इमेज अट्रेक्टिव। बाल संत मुनि जयदीप कुमार जी ने कहा कि हारने पर हार न मानना, सफलता का सूचक मंत्र है। हम अपने मन में उम्मीदों को जिंदा रखें और अपने हौसलों को आगे बढ़ाएँ। ईरोड से पधारे कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर बीजेएस स्टेट प्रेसिडेंट एंड स्मार्ट गर्ल ट्रेनर रमेश पटावरी ने सभी कन्याओं को मैजिक मंत्रों एवं एक्टिविटीज के द्वारा बताया जो सीख रहा है वह प्रगति कर रहा है और कुछ टिप्स दिए जिससे वह अपने जीवन को प्रगति की ओर ले जा सकेंगे। तेरापंथ कन्या मंडल ने रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में 90 कन्याओं ने भाग लिया। महासभा प्रभारी किशनलाल डागा, बीजेएस से मुकेश जैन कोइल्लपट्टी व अरुण तांतिया तूतीकोरीन की गरिमामय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन कन्या मंडल संयोजिका खुशबू दुगड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेममं मंत्री दीपिका फूलफगर ने किया।
कार्यक्रम में तेममं, तेरापंथ सभा एवं तेयुप के पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा।