सामाजिक सेवा कार्य

संस्थाएं

जसोल।

सामाजिक सेवा कार्य

जसोल। जसोल के पारसमल गोलेच्छा जैन परिवार ने स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा जसोल के विद्यालय एवं विद्यार्थीयों के हितार्थ आटोमेटिक स्कूल बेल टाईमर विद आहुजा एम्प्लीफायर सैट अणुव्रत समिति जसोल के प्रभारी भूपतराज कोठारी, अध्यक्ष महावीर सालेचा की प्रेरणा से भेंट किया। प्रधानाचार्य सरोज भाटी ने गोलेच्छा परिवार का सम्मान किया। भूपतराज कोठारी व अध्यक्ष महावीर सालेचा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा संवर्धन एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया तथा अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी प्रताप सिंह राव ने प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्य से अतिथियों को अवगत करवाया तथा वृक्ष मित्र पुरस्कार की जानकारी दी।