अभिनंदन समारोह का आयोजन

संस्थाएं

घाटकोपर।

अभिनंदन समारोह का आयोजन

‘शासनश्री’ साध्वी कंचनप्रभा जी के सान्निध्य में तथा 'शासनश्री' साध्वी मंजुरेखा जी के निर्देशन में कच्छ से समागत मुमुक्षु जिगर मेहता का अभिनंदन समारोह तेरापंथ सभा भवन, घाटकोपर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आरव भाभेरा के मंगलाचरण से हुई। साध्वी मंजुरेखाजी ने कहा कि 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभा जी ने गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी की कृपा से कच्छ में उल्लेखनीय कार्य किया है और वहाँ तेरापंथ का गौरवशाली इतिहास रचा है। साध्वी उदितप्रभा जी, साध्वी निर्भयप्रभा जी एवं साध्वी चेलनाश्री जी ने मधुर गीत प्रस्तुत कर मुमुक्षु भाई को शुभकामनाएँ दीं। मुमुक्षु जिगर मेहता ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा— “मैं गुरु चरणों में रहूँ और मेरा संयम बल निरंतर बढ़ता रहे।” इस अवसर पर अनेक गणमान्यजनों ने मुमुक्षु को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा मुंबई, अणुव्रत समिति मुंबई, ट्रस्ट, सभा, युवक परिषद एवं महिला मंडल घाटकोपर का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जीतुभाई भाभेरा ने किया तथा राकेश सुराणा ने आभार व्यक्त किया।