पचरंगी तप सामूहिक पच्चक्खाण

संस्थाएं

जयपुर।

पचरंगी तप सामूहिक पच्चक्खाण

जयपुर। तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर द्वारा 'शासन गौरव' साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में पचरंगी तप सामूहिक पच्चक्खाण कार्यक्रम का आयोजन अणुविभा केंद्र के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगल गीतिका प्रस्तुत की गई। तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर की अध्यक्ष कौशल्या जैन ने सभी का अभिनंदन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम में साध्वीश्री ने सभी तपस्वियों को यथाशक्ति तप को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम स्थल पर श्रावक-श्राविकाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। मंत्री पायल जैन ने सभी तपस्वियों के तप की अनुमोदना की और पचरंगी तप में सहभागी बनने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।