बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

उदयपुर।

बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में बारहव्रत दीक्षा कार्यशाला का आयोजन महाप्रज्ञ विहार में किया गया।
साध्वीश्री ने उदयपुर तेरापंथ समाज को संबोधित करते हुए विशेष प्रेरणा दी और कार्यशाला से जुड़कर बारहव्रती बनने का संदेश प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेयुप अध्यक्ष अशोक चोरडिया के स्वागत वक्तव्य से हुआ। तत्पश्चात सभा अध्यक्ष कमल नाहटा एवं अभातेयुप साथी अजीत छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तेयुप उदयपुर के पदाधिकारी, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक नितेश बैद, अंकित सुराणा और शंशाक सोनी के सहयोग से कार्यशाला का सफल आयोजन संभव हो सका। संचालन परिषद मंत्री विनीत फुलफगर ने किया तथा आभार संगठन मंत्री आशीष बोहरा ने व्यक्त किया।