मंगलभावना समारोह का आयोजन
जसोल
मुनि धर्मेश कुमार जी के सान्निध्य में बहन वीनू संखलेचा के पारमार्थिक शिक्षण संस्थान, लाडनूं में प्रवेश हेतु मंगलभावना समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुनि धर्मेश कुमार जी ने कहा कि वर्तमान के संसार की भौतिकवादी सुख-सुविधा छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर होने जा रही बहन वीनू संखलेचा के लिए बड़े ही गौरव की बात है। तेरापंथ धर्मसंघ में एक ओर अध्याय जुड़ जाएगा एवं जसोल से एक बहन का पारमार्थिक शिक्षण संस्था, लाडनूं में प्रवेश होने से जसोल का नाम स्वर्ण अक्षरों में जुड़ जाएगा। मुनि डॉ0 विनोद कुमार जी, मुनि यशवंत कुमार जी ने बहन के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्या बोकड़िया के मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल एवं संखलेचा परिवार द्वारा स्वागत गीतिका का संगान किया गया। इस अवसर पर शंकरलाल ढेलड़िया, गौतमचंद सालेचा, शांतिलाल भंसाली, सुरेंद्र बी0 सालेचा, तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मांडोत, हितेश संखलेचा अनेकजनों ने बहन वीनू संखलेचा के लाडनूं प्रवेश के प्रति मंगलभावना व्यक्त की एवं अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विदाई गीत के साथ तेरापंथ कन्या मंडल की ओर से संयोजिका कोमल श्रीश्रीमाल, कुनिका बागरेचा द्वारा वीनू संखलेचा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढेलड़िया ने किया।