
संस्थाएं
सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र पर आधारित नाटक का आयोजन
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा टोहाना के तत्वावधान में समणी जयंतप्रज्ञा जी की प्रेरणा से तेरापंथ समाज के बाल कलाकारों द्वारा सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र पर आधारित एक भव्य नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार जैन (डीलक्स इंडस्ट्रीज) मुख्य अतिथि तथा शीशपाल जैन (वाइस चेयरमैन, मार्केट कमेटी, धारसूल) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नाटक का निर्देशन हरीश वर्मा ने किया। समणी जयंतप्रज्ञा जी एवं समणी सन्मतिप्रज्ञा जी ने कहा कि तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु की 300वीं जयंती भिक्षु चेतना वर्ष के रूप में मनाई जा रही है। सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र ने सत्य एवं मर्यादा की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया और अनेक कष्टों व संकटों का सामना किया।
उसी प्रकार आचार्य भिक्षु ने भी सत्य मार्ग को अपनाकर कठिनाइयों और विरोधों को समता भाव से सहा। जिस प्रकार सोने की परीक्षा अग्नि में होती है, उसी प्रकार सत्य मार्ग की परीक्षा भी कष्टों से होती है, और केवल वीर ही उससे विचलित हुए बिना आगे बढ़ते हैं। खचाखच भरे सभागार में नाटक का मंचन आधुनिक एवं डिजिटल पद्धति से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र से हुआ तथा महिला मंडल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ज्ञानशाला के नन्हे बच्चों ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथि शीशपाल जैन, टोहाना रत्न डॉ. शिव सचदेवा एवं अनिल जैन (भूना) ने अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभा अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने समणी वृंद, सहयोगी संस्था तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, सभी मेहमानों, सहयोगी एवं समागत संस्थाओं तथा दर्शकों का स्वागत किया। मंत्री सुभाष जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन राकेश जैन एवं गौरव जैन ने किया।