
संस्थाएं
हेल्थ अवेरनेस कार्यक्रम का सफल आयोजन
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम पूर्वांचल द्वारा भिक्षु विहार में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. विनोद बिनायिकीया थे।मुनिश्री ने “जीवन की A, B, C, D” विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जन्म और मृत्यु रूपी तटों के मध्य बहने वाली अविरल धारा का नाम जीवन है। जीवन अत्यंत मूल्यवान है और इसे समझकर सही ढंग से जीने की कला सीखना आवश्यक है। उन्होंने जीवन की A, B, C, D को स्पष्ट करते हुए कहा कि A का अर्थ है Awareness (जागरूकता) – जागरूक व्यक्ति ही जीवन को सही दिशा और सफलता प्रदान कर सकता है। B का अर्थ है Believe (विश्वास) – जीवन में प्रामाणिक बने, क्योंकि विश्वास पात्र व्यक्ति ही समाज में स्थान पाता है। अविश्वास की अग्नि अनेक घरों और जीवन को नष्ट कर देती है। C का अर्थ है Choice (चयन) – सही चुनाव ही जीवन की सफलता तय करता है। D का अर्थ है Determination (अनाशक्ति/दृढ़ निश्चय) – अहंकार रहित, विनम्र और क्षमाशील चरित्र ही जीवन को सुखमय बनाता है।
मुनि परमानंद जी ने कहा कि आत्मनिरीक्षण, लक्ष्य निर्धारण और पुरुषार्थ जीवन की सफलता के प्रमुख सूत्र हैं। मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। डॉ. विनोद बिनायिकीया ने हेल्थ अवेयरनेस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए हृदयरोग, मधुमेह आदि रोगों के कारणों और बचाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने जागरूक रहकर स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने का आग्रह किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण टीपीएफ के अनिल आंचलिया ने दिया। संचालन मुनि परमानंद जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शिखा सुराना ने किया। कार्यक्रम की सफलता में तेरापंथ सभा का विशेष सहयोग रहा।