तपोभिनन्दन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्थाएं

गुवाहाटी।

तपोभिनन्दन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुनि डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार जी एवं मुनि रमेश कुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ धर्मस्थल, गुवाहाटी में तपस्वियों का तेरापंथी सभा द्वारा तपोभिनन्दन किया गया। तपस्वियों में राजेन्द्र कोठारी (खुश्कीबाग, बिहार) ने 31 दिन, मंजुला सेठिया (गंगाशहर, राजस्थान) ने धर्मचक्र तप की तपस्या पूर्ण की। मुनि डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि गुवाहाटी में छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं की तपस्या की लहर पूरे देश में फैल रही है। बच्चों को देखकर अन्य बच्चों में भी तपस्या करने की प्रेरणा जाग रही है और यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बड़े-बुजुर्गों को भी तप की ओर अग्रसर कर रही है।
बालकों की तपस्या पर मंडी, गोविंदगढ़ की गायिका उमा सिंगला ने गीत बनाकर भेजा, जिसका मुनिश्री ने संगान किया। मुनि रमेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तपस्या जीवन का सच्चा श्रृंगार है। इस श्रृंगार से जो अपने तन-मन और भावों को शृंगारित करता है, उसका जीवन सफल हो जाता है। गुवाहाटी में सहज रूप से तपोत्सव मनाया जा रहा है, इस तप रूपी गंगा में सभी को गोता लगाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मुनि पद्म कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। तेरापंथ युवक परिषद, ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएं तथा महनोत, भादानी, छल्लाणी और कोठारी परिवार की ओर से सुमधुर तप गीतों एवं भावपूर्ण वक्तव्यों द्वारा तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।