रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

विक्रोली।

रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन

विक्रोली। ठाणे से समागत संस्कारक दिनेश चोरड़िया एवं कमलेश दुग्गड़ ने नमस्कार महामंत्र व मंगल मंत्रोच्चार के साथ नन्हें बच्चों से मंगलभावना पत्र स्थापित करवाया। उन्होंने विधि-विधान एवं समुचित मंत्रोच्चार के साथ बच्चों को यह बताया कि रक्षाबंधन पर्व को जैन संस्कार विधि से कैसे मनाया जाए। ज्ञानशाला परिवार द्वारा आयोजित कार्यशाला में बच्चों से राखियां बनवाई गईं तथा एक-दूसरे को राखी बंधवाकर पर्व की आत्मीयता को अनुभव कराया गया। कुल 9 भाई-बहन की जोड़ियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। नाटक ने विशेष आकर्षण बटोरा, जिसमें क्रोध, मान, माया और लोभ – इन चार कषायों के त्याग के महत्व को रेखांकित किया गया।