
संस्थाएं
मुमुक्षु मंगल भावना समारोह हुआ संपन्न
स्थानीय तेरापंथ भवन, मदुरै में मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में "प्रीत करो प्रभुवर से" विषय पर मुमुक्षु प्रीत कोठारी का मंगल भावना कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र और हृदयस्पर्शी गीत "प्रभु से मिलूं कैसे, पग पग पर बंधन है" के साथ हुआ। सभा अध्यक्ष गौतम गोलेछा ने सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया। युवक परिषद की ओर से राजकुमार नाहटा ने मुमुक्षु प्रीत का परिचय प्रस्तुत किया। तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने अपने भावपूर्ण विचार साझा किए। महिला मंडल द्वारा गीतिका की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जो सभी को भावविभोर कर गई।
मुमुक्षु प्रीत के पिता नरेश कोठारी ने अपनी भावनाओं को आत्मीयता से अभिव्यक्त किया तथा बहन लब्धि कोठारी ने एक मनमोहक गीतिका के माध्यम से अपनी प्रीत दर्शाई। मुमुक्षु प्रीत कोठारी ने मुनि हिमांशु कुमार जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि उनकी ज्ञानवर्धक प्रेरणा और वैराग्य की भावना ने उन्हें इस मार्ग पर आगे बढ़ने का संबल दिया है। मुनि हेमंत कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मंगल भावना किसी दिव्य लक्ष्य के लिए होती है, तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा – “हमारा उद्देश्य सिद्धत्व की प्राप्ति है और मुमुक्षु भाई ने संसार को छोड़ प्रभु से प्रीत जोड़ी है। मुनि हिमांशु कुमार जी ने अपनी वाणी में पाँच बिंदुओं द्वारा बताया कि प्रीत कैसी होनी चाहिए —स्वयं से, संयम से, गुरुवर से, वीतराग वाणी से प्रभु से उन्होंने सबको प्रेरित करते हुए कहा कि “सच्ची प्रीत वही है जो प्रभु से जुड़ती है और आत्मा को परम पथ की ओर ले जाती है।” कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन महिला मंडल की मंत्री मधु पारख ने अत्यंत कुशलता से किया।