
संस्थाएं
भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा भिक्षु विहार में भाषण प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया। प्रथम वर्ग में 13 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने “मेरे माता-पिता” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि द्वितीय वर्ग में 14 से 19 वर्ष के प्रतिभागियों ने “कैसा हो मेरा फ्रेंड सर्कल” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कुल 25 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक के रूप में सुमोद कुमार शर्मा एवं शिल्पा छोरेड़ सिंधी ने अपनी भूमिका निभाई। प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान पर कनिष्का बैद, द्वितीय स्थान पर काव्या सेठिया और तृतीय स्थान पर लावण्या सेठिया रहीं।
वहीं द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान पर मिसीका बैद, द्वितीय स्थान पर करिश्मा सेठिया और तृतीय स्थान पर मयंक जैन रहे। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता नाहर ने किया। ‘आधुनिक युग में कैसे सुरक्षित रखें संस्कारों की विरासत’ विषय पर वरिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ मुनि कुणाल कुमार जी के मंगलगान से हुआ। निर्णायक के रूप में गजेन्द्र नाहटा एवं राकेश संचेती उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नीतू हीरावत ने प्रथम स्थान, अक्षज बोथरा ने द्वितीय स्थान और ज्योति पारख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तेयुप द्वारा विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा निर्णायकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर प्रकाश चिंडालिया ने अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण उपाध्यक्ष धनपत बरडिया ने दिया, संचालन हर्षित मालू ने किया तथा आभार ज्ञापन तेयुप सहमंत्री लोकेश दुगड़ ने प्रस्तुत किया।