इच्छाओं पर नियंत्रण करने वाला चढ़ता है सफलता के सोपान

संस्थाएं

विजयनगर।

इच्छाओं पर नियंत्रण करने वाला चढ़ता है सफलता के सोपान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर, राजाजीनगर एवं हनुमंतनगर द्वारा संयुक्त रूप से बारह व्रत कार्यशाला का शुभारंभ साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में अर्हम भवन, विजयनगर में किया गया। साध्वी संयमलता जी ने व्रतों की महत्ता बताते हुए कहा कि व्रत संकल्प शक्ति का विकास करने वाले होते हैं। अपनी इच्छा पर नियंत्रण करने वाला ही सफलता के सोपान चढ़ता है। चाहे व्यापार हो, व्यवसाय, उद्योग, राजनीति या सामाजिक कार्य—हर क्षेत्र में वही व्यक्ति सफल होता है जिसका संकल्प बल दृढ़ होता है। व्रत कार्यशाला में साध्वी श्री ने लेदर (चमड़ा) कैसे बनता है, इसका विशद् विवरण दिया। इसके पश्चात लगभग 125 व्यक्तियों ने लेदर से बनने वाली वस्तुओं के उपयोग का त्याग किया।
साध्वी रौनकप्रभा जी ने अहिंसा अणुव्रत की चर्चा की। साध्वी मार्दवश्री जी ने कहा कि जिसके भीतर करुणा होती है, वही अणुव्रतों का पालन कर सकता है। इस अवसर पर सभा विजयनगर अध्यक्ष मंगल कोचर, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष विकास बाँठिया, राजाजीनगर अध्यक्ष जितेश दक, हनुमंतनगर मंत्री देवेंद्र आंचलिया, महिला मंडल विजयनगर अध्यक्षा महिमा पटावरी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।