भिक्षु प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन

संस्थाएं

राजराजेश्वरी नगर।

भिक्षु प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन

भिक्षु प्रीमियर लीग एक रोचक और क्रिकेट-शैली की रात्रिकालीन क्विज़ प्रतियोगिता, साध्वी पुण्ययशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, राजराजेश्वरी नगर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके पश्चात स्वागत किशोर मंडल संयोजक नमन छाजेड़ ने किया तथा संचालन सदस्य नैतिक जैन और जतिन बांठिया ने संभाला। इस प्रतियोगिता में बल्ला और गेंद के स्थान पर सवाल और जवाब आमने-सामने होते हैं। हर बॉल पर भिक्षु स्वामी के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछा गया जाता है, जिसका सही उत्तर निर्धारित समय सीमा में देने पर टीम को रन मिलते हैं। इसमें रणनीति, लाइव कॉमेंट्री और भरपूर मनोरंजन के साथ भक्ति और ज्ञान का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जो सभी के लिए ज्ञानवर्धक रहा।
प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें 8-8 के चार दलों में विभाजित किया गया। इन टीमों के नाम इस प्रकार थे— 1. सिरियारी, 2. कंटालिया, 3. सुधरी और 4. बगड़ी। प्रतियोगिता में कंटालिया टीम ने प्रथम स्थान और सिरियारी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा प्रत्येक को कंसोलेशन पुरस्कार भी दिया गया। विशेष सहयोग किशोर मंडल प्रभारी महावीर पितलिया का रहा। तेयुप अध्यक्ष विक्रम मेहर ने अपने संदेश में कहा कि किशोर मंडल समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन कर धर्म संघ में आगे बढ़े। पधारे हुए सभी अतिथियों ने किशोर मंडल का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आभातेयुप, तेयुप, सभा/ट्रस्ट, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल एवं श्रावक समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आभार जतिन बांठिया ने व्यक्त किया।