
संस्थाएं
तप समाचार
गंगाशहर। मुनि कमलकुमार जी के सान्निध्य में सम्पतदेवी भंसाली ने 29 दिन, पवन छाजेड़ ने 19, तारादेवी बैद ने 16, नीलमदेवी बोथरा ने 16, चांदनी रांका 11, कनक कुमार गंग ने 9, मयंक कुमार सिंगी 7, प्रियंका भंसाली ने 7, उषा बांठिया ने 10 दिन की तपस्या का प्रत्याख्यान किया।