
संस्थाएं
समण संस्कृति संकाय द्वारा जैन विद्या परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा विजयनगर के तत्वावधान में, समण संस्कृति संकाय के अंतर्गत गत वर्ष आयोजित जैन विद्या परीक्षा के प्रमाणपत्रों का वितरण साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में किया गया। समण संस्कृति संकाय की स्थानीय संयोजिका बरखा पुगलिया ने संकाय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष लगभग 186 परीक्षार्थियों ने विजयनगर केंद्र से जैन विद्या परीक्षा दी। साथ ही, कन्या मंडल की दो कन्याओं ने द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विजयनगर केंद्र का नाम रोशन किया।
समण संस्कृति संकाय की दक्षिणांचल कर्नाटक प्रभारी कंचन छाजेड़ ने कहा कि बहुत कम परीक्षार्थियों के साथ मैंने विजयनगर केंद्र की शुरुआत की थी, और आज विजयनगर की संयोजिका एवं उनकी पूरी टीम के अथक परिश्रम से इसका जो स्वरूप दिखाई दे रहा है, वह मेरे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में जैन विद्या पाठ्यक्रम से जुड़ने की प्रेरणा दी।सभा अध्यक्ष मंगल कोचर ने सभी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समण संस्कृति संकाय की पूरी टीम को बधाई दी। साध्वी संयमलता जी ने भी सभी परीक्षार्थियों के प्रति मंगलभावनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में श्रावक-श्राविकाएं जैन विद्या पाठ्यक्रम से जुड़ें तथा जैन धर्म और जैनत्व को जानें।
इस अवसर पर आगामी सितंबर माह में होने वाली जैन विद्या परीक्षा के बैनर का अनावरण किया गया। सभा द्वारा सभी परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समण संस्कृति संकाय से भरत बोथरा, ममता मांडोत, सभा के पदाधिकारी, अर्हम भवन के मंत्री विनोद पारख, तेयुप अध्यक्ष विकास बांठिया, महिला मंडल अध्यक्षा महिमा पटावरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।