अणुव्रत दिवस
कटक
अणुव्रत समिति द्वारा आचार्यश्री तुलसी के 108वें जन्म दिवस पर विशेष अभ्यर्थना कार्यक्रम ‘एक शाम तुलसी के नाम’ का आयोजन तेरापंथ भवन में रखा गया। समिति के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कल्पना जैन एवं किरण देवी बैंगानी ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने गुरुदेव श्री तुलसी का विशेष अवदान अणुव्रत से जुड़ने का निवेदन किया। महासभा के संरक्षक मोहनलाल सिंघी ने उनके अवदानों में अपनी शक्ति का नियोजन करने की प्रेरणा दी। उपासक पानमल नाहटा ने उनके जीवन के विभिन्न आयामों के विषयों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय कवि संगम की प्रांतीय महामंत्री पुष्पा सिंघी ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। अणुव्रत समिति के परामर्शक हीरालाल खटेड़, सभा के मंत्री मनोज दुगड़, तेयुप अध्यक्ष योगेश सिंघी, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा सायर सिंघी ने अपनी अभ्यर्थना व्यक्त की। मंत्री विकास नौलखा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री वर्षा मरोठी ने किया।