रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

गंगाशहर।

रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन

गंगाशहर। उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित व तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर द्वारा आयोजित जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला तेरापंथ भवन गंगाशहर में आयोजित हुई। तेयुप मंत्री ने बताया कि जैन संस्कारक युवक रत्न राजेन्द्र सेठिया, पीयूष लूणिया, विनीत बोथरा, देवेन्द्र डागा, विपिन बोथरा और रोहित बैद ने रक्षाबंधन कार्यशाला को संपादित करवाया। इस विशेष आयोजन में धीरज पुगलिया एवं सुधा बोथरा भाई-बहन के जोड़े को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात संस्कारकों ने मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाई और मंगल मंत्रोच्चार व गीतिकाओं के संगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जैन संस्कारक राजेन्द्र सेठिया ने जैन संस्कार विधि की महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत करवाया।