
संस्थाएं
कांसेप्ट ऑफ़ विल (वसीयतनामा) कार्यशाला का आयोजन
विजयनगर। साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में अर्हम भवन, विजयनगर में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बैंगलोर साउथ द्वारा “कंसेप्ट ऑफ विल (वसीयतनामा)” कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने नमस्कार मंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता एडवोकेट ललित जैन ने अपने संबोधन में जीवन में वसीयत की आवश्यकता, वसीयत बनाने की प्रक्रिया तथा उससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर सभा विजयनगर अध्यक्ष मंगल कोचर, तेयुप अध्यक्ष विकास बाँठिया एवं पदाधिकारी, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम से साउथ जोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी, बैंगलोर वेस्ट अध्यक्ष ललित बेगानी एवं पदाधिकारी, महिला मंडल विजयनगर अध्यक्षा महिमा पटावरी एवं अनेक श्रावक-श्राविकाएँ उपस्थित रहे।