
संस्थाएं
चौबीस तीर्थंकर प्रतियोगिता
केजीएफ। स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में साध्वी पावनप्रभाजी के सान्निध्य में चौबीस तीर्थंकरों के नाम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साध्वीश्री ने प्रेरणा देते हुए कहा कि हम जैन हैं और हमारे आराध्य देव चौबीस तीर्थंकरों के नाम तो हमें व्यवस्थित रूप से सबको, चाहे बड़े हों या छोटे बच्चे, आने ही चाहिए। हम धन्य हैं कि हम जैन हैं और हमें तीर्थंकरों की वाणी आगम रूप में मिली है। साध्वी उन्नतयशाजी एवं साध्वी रम्यप्रभाजी ने चौबीस तीर्थंकरों पर आधारित बहुत ही रोचक प्रतियोगिता करवाई। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक ने साध्वीश्री की प्रेरणा पाकर चौबीस तीर्थंकरों के नाम याद किए और प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करवाया। कार्यक्रम में सभा, युवक परिषद, महिला मंडल और ज्ञानशाला के विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थिति रही।