
संस्थाएं
भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान का हुआ आयोजन
पीतमपुरा, दिल्ली। तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित “भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान” का आयोजन खिलौनी देवी धर्मशाला, पीतमपुरा में अत्यंत श्रद्धा, शांति एवं दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस विघ्न-बाधा निवारक एवं शांति प्रदायक महा अनुष्ठान में लगभग 375 श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। “शासनश्री” साध्वी सुव्रताजी के सान्निध्य में साध्वी कार्तिकप्रभा जी व साध्वी चिंतनप्रभा जी ने भक्तामर स्तोत्र का पाठ करवाया। सामूहिक साधना के इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने संयम, श्रद्धा एवं भक्ति का अनुपम संगम देखा। गणवेश का विशेष ध्यान रखते हुए पुरुषों ने सफेद वस्त्र, महिलाओं ने लाल चुनड़ी की साड़ी धारण कर कार्यक्रम को एकरूपता एवं दिव्यता से सजाया। अनेक दंपत्तियों ने सामूहिक रूप से भाग लेकर पारिवारिक एकता और साधना में सहभागिता का संदेश दिया।