शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

असाडा।

शपथ ग्रहण समारोह

असाडा। साध्वी मेघप्रभा जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। साध्वी मेघप्रभा जी ने सब युवकों को सजग रहकर धर्मसंघ में कुछ कर दिखाने को कहा और युवकों को अपने संघ के प्रति दायित्व बताए। आचार्य भिक्षु त्रिशताब्दी वर्ष पर आचार्य भिक्षु के गुणों को जीवन में उतारने के लिए कहा। साध्वी भास्करप्रभा जी ने युवकों को जगाने के लिए गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम का मंगलाचरण आयुषी भंसाली ने किया। तेरापंथ युवक परिषद के सभी युवकों ने मिलकर विजय गीत का संगान किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुरेशकुमार बालड और तेरापंथ महिला मंडल मंत्री ममता देवी भंसाली ने सबका स्वागत और अभिनंदन किया। तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष हितेश बालड और धनराज ओस्तवाल ने तेरापंथ युवक परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष सुशील बालड और पूरी कमेटी को शपथ ग्रहण करवाई। तेरापंथ युवक परिषद परामर्शक प्रवीण संकलेचा और सुरेशकुमार बालड ने तेरापंथ युवक परिषद की पूरी टीम को दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। बाहर से पधारे धनराज ओस्तवाल, नेमीचंद चोपड़ा, मुकेश चोपड़ा का गांव के प्रबुद्ध जनों ने दुपट्टा पहन कर स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन तेरापंथ युवक परिषद से पियूष बालड ने किया।