शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

सरदारशहर।

शपथ ग्रहण समारोह

सरदारशहर। 'शासनश्री' साध्वी सरोज कुमारीजी के सान्निध्य में सत्र 2025-26 के लिए तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से मनाया गया। लोकेश सेठिया एवं धीरज छाजेड़ द्वारा मंगल मंत्रोच्चार के साथ शपथ ग्रहण संस्कार की विधि पूर्ण की गई। तेयुप पूर्व अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने नव निर्वाचित तेयुप अध्यक्ष मोहित आंचलिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहित आंचलिया ने अपनी टीम—उपाध्यक्ष प्रथम धीरज दुगड़, द्वितीय चंद्रप्रकाश सेठिया, तेयुप मंत्री विशाल बोरड़, सहमंत्री प्रथम अंकित छाजेड़, द्वितीय पंकज बैद, कोषाध्यक्ष निर्मल छाजेड़, संगठन मंत्री शुभम लुणिया, किशोर मंडल प्रभारी अर्हम सुराणा एवं अमित आंचलिया, किशोर मंडल संयोजक मयंक दुगड़, सह संयोजक निखिल सुराणा एवं प्रथम छाजेड़—को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साध्वी सरोज कुमारीजी ने सभी नव निर्वाचित टीम को तेरापंथ धर्मसंघ की गरिमा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए तथा नियमित रूप से साधु-साध्वियों के दर्शन करने की प्रेरणा दी। साध्वी प्रभावनाश्रीजी, साध्वी सोमप्रभाजी एवं साध्वी चिरागप्रभाजी ने मिलकर तेयुप को जागृत करते हुए एक गीतिका प्रस्तुत की।