आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह

संस्थाएं

टी दासहल्ली।

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद टी. दासरहल्ली द्वारा प्रथम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन जैन संस्कार विधि से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। संस्कारक राकेश दूधोड़िया एवं विकास बाँठिया ने मंगल भावना यंत्र स्थापित कर जैन संस्कार विधि से विभिन्न मंगल मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम का संपादन करवाया। दूसरे चरण में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र एवं विजय गीत से हुई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने किया। परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि तेयुप दासरहल्ली का यह प्रथम डायग्नोस्टिक सेंटर समाजजन के स्वास्थ्य एवं जनमानस के कल्याण में मील का पत्थर सिद्ध होगा। संयोजक राकेश दक एवं सह-संयोजक मुकेश चावत के श्रम की सराहना करते हुए उन्होंने सभी प्रायोजक परिवारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उद्घाटन कर्ता शायर देवी ने परिषद को मानव सेवार्थ गतिविधियों में प्रेरक एवं स्थायी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। जय तुलसी फाउंडेशन के मुख्य न्यासी एवं महासभा के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल मालू ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि “दासरहल्ली परिषद संख्या से छोटी अवश्य हो सकती है, परंतु इसके कार्य बड़े हैं।” राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत ने कहा कि वर्षों का सपना आज कन्हैयालाल गांधी के नेतृत्व में पूरा हुआ है और भविष्य में एक और ATDC का शुभारंभ होगा।
युवा गौरव, अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि विमल कटारिया ने दासरहल्ली परिषद की मेहनत व तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यह परिषद सदैव हर कार्य को पूरी निष्ठा से करती है। सह-प्रभारी ललित मेहर, शाखा प्रभारी गौतम खाब्या एवं सभा ट्रस्ट अध्यक्ष भगवतीलाल मांडोत ने भी परिषद को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता, मुख्य प्रायोजक, गोल्डन प्रायोजक एवं सिल्वर प्रायोजक परिवारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप परिवार, एटीडीसी राष्ट्रीय सह प्रभारी आलोक छाजेड़, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण, श्रावक-श्राविकाओं की व्यापक उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री शुभम बाबेल ने किया तथा आभार संयोजक राकेश दक एवं मुकेश चावत द्वारा व्यक्त किया गया।