
संस्थाएं
पर्यावरण जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में एवं अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम शहीद मंगल पांडे सर्वोदय बाल विद्यालय, मॉडल स्कूल, विवेक विहार फेस-1 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रधानाचार्य आलोक कुमार के मार्गदर्शन में सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकगण, अध्यापिकाएँ एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आलोक कुमार, अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की कार्यसमिति सदस्य एवं समिति के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों में विशेष जागरूकता देखी गई। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और 'वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ' का संकल्प लिया। अंत में अणुव्रत समिति ट्रस्ट, दिल्ली की ओर से सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।