
संस्थाएं
अध्यात्म और विज्ञान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद द्वारा तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी, सिकंदराबाद में ‘श्रीचरणों में–अध्यात्म और विज्ञान’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत सुराणा, विरेंद्र घोषल, अर्हम बेंगानी और निखिल कोटेचा ने मंगलाचरण के साथ किया। साध्वीश्री ने अपने प्रवचन में अध्यात्म और विज्ञान के गूढ़ संबंधों को सरल शब्दों में समझाया और जीवन में संतुलन एवं सकारात्मकता लाने का संदेश दिया। साथ ही ‘श्रीचरणों में’ के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारियों ने मंच से स्वागत भाषण दिया। स्थानीय टीम से अध्यक्ष विरेंद्र घोषल ने स्वागत भाषण में TPF की विशेषता बताई। राष्ट्रीय टीम से मोहित बैद ने भी अपने स्वागत भाषण में TPF की बड़ी उपलब्धियाँ बताईं। बड़ी संख्या में श्रावक एवं श्राविकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक सुयश नौलक्खा और विक्रम सेखानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के मंत्री निखिल कोटेचा ने साध्वीश्री जी, उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।