अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

हावड़ा।

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 प्रतियोगिता का आयोजन

अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा अणुविभा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025* का जिला स्तरीय आयोजन जैन श्वेतांबर तेरापंथी ट्रस्ट भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत से हुआ, स्वागत वक्तव्य समिति अध्यक्ष दीपक नखत ने दिया। अणुव्रत आचार संहिता एवं विद्यार्थी अणुव्रत का वाचन राष्ट्रीय सहमंत्री पंकज राय सेठिया के निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता में हावड़ा-बर्दवान क्षेत्र की 13 स्कूलों से 125 विद्यार्थियों ने 'संविधान की धार, मर्यादाओं का हो आधार' विषय पर चित्रकला, गायन, समूह गायन, भाषण, निबंध और कविता के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। निर्णायक मंडल में कोकिला कुंडलिया, मंजू कोठारी एवं सोनल सुराणा रहे। ACC 2025 के बंगाल प्रभारी लीना सिंघी व सुनीता बैद सहित समिति के संरक्षण सदस्य पारस बरडिया, स्वेता चोरड़िया, ऋषभ दुधोडिया, कुसुम बैद एवं ममता चोरड़िया की सक्रिय भूमिका रही। प्रायोजक अलका अमरचंद एवं जय दुगड़ के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन बिरेंद्र बोहरा ने किया।