
संस्थाएं
बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का सफल आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा द्वारा बारह व्रत स्वीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वसई से पधारी प्रवक्ता उपासिका आशा गुंदेचा के नेतृत्व में, नालासोपारा से उपासिका प्रेमा धाकड़ एवं लक्ष्मी मेहता की उपस्थिति में नमस्कार महामंत्र और मंगलाचरण के साथ हुआ। तेयुप अध्यक्ष अमित मेहता ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत किया। प्रवक्ता उपासिका आशा गुंदेचा ने बारह व्रत के विषय में विस्तारपूर्वक अध्ययन कराया तथा छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से उनके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को समझाया। नालासोपारा की उपासिकाएँ प्रेमा धाकड़ और लक्ष्मी मेहता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री उमेश कोठारी ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोलंकी और बारह व्रत कार्यक्रम के संयोजक दीपक वागरेचा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।