जीवन के लिए लाभकारी है वृक्षारोपण

संस्थाएं

जसोल।

जीवन के लिए लाभकारी है वृक्षारोपण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा में अणुव्रत समिति जसोल के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री डुंगरचंद बागरेचा, समिति सदस्य, स्कूल प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक मंगलाचरण एवं अणुव्रत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति अध्यक्ष महावीरचंद सालेचा ने स्वागत भाषण दिया, वहीं निवर्तमान अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन कर विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि ईश्वरसिंह इन्दा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं, ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं।
उपाध्यक्ष प्रवीण भंसाली ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण का सबसे कारगर उपाय है, वहीं शारीरिक शिक्षक प्रतापसिंह राव ने अणुव्रत समिति के सामाजिक व शैक्षिक कार्यक्रमों की सराहना की। प्रधानाचार्य सरोज भाटी ने सुमेरमल गोठी का स्वागत किया। समिति द्वारा अतिथियों का अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 450 छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन मंत्री सफरुखान ने किया तथा आभार जयन्तीलाल जीरावला ने व्यक्त किया।