तत्व विज्ञ परीक्षा का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद।

तत्व विज्ञ परीक्षा का आयोजन

हैदराबाद। अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के तत्वावधान में तत्व विज्ञ की परीक्षा आयोजन डी. वी. कॉलोनी भवन में हुआ। आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या साध्वी डॉ. गवेषणा श्री जी के मंगल पाठ से परीक्षा का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल अध्यक्षा नमिता सिंघी, मंत्री निशा सेठिया, केंद्र व्यवस्थापिका मंजू दुगड़ उपस्थित रही। कुल दो परीक्षार्थी बहनों ने परीक्षाएं दी।