अणुव्रत समिति संगठन संगोष्ठी
हैदराबाद
अणुव्रत विश्व भारती के तत्त्वावधान व अणुव्रत समिति की आयोजना में संगठन गोष्ठी हुई। साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्निध्य में अणुव्रत पर विशेष वार्ता ज्ञानबाग कॉलोनी में संपन्न हुई। साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि अणुव्रत सदैव प्रासंगिक था, है व रहेगा। यह असांप्रदायिक धर्म एक घोषणा पत्र है। अणुव्रत की असांप्रदायिक दृष्टि ही इसकी जीवंतता का आधार हैं यह मानवीय समस्याओं का समाधान दाता है। प्रबुद्ध वक्ता साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि अणुव्रत विश्व भारती मानवीय मूल्यों को स्थापित करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। अणुव्रत समितियों के माध्यम से वह विश्व भर में नैतिकता, सद्भावना, सौहार्द, नशामुक्ति की रोशनी बाँट रही हैं। युवा गौरव अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिमांचल के प्रभारी राजेश सुराणा ने कहा कि अणुव्रत के पास ‘सर्वधर्म सद्भाव’ जैसी विलक्षण चीज है, जो पूरे विश्व को जोड़ने वाली है। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तांबर स्त्रोत के समुह संगान से हुआ, जिसे साध्वी मुदितप्रभा जी ने पूर्ण करवाया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश एच भंडारी ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष व परामर्शदाता दिलीप डागा, उपाध्यक्ष सरोज भंडारी, तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के मंत्री सुशील संचेती, तेयुप उपाध्यक्ष प्रमोद भंडारी, तेममं निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम पारख आदि ने शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अशोक मेड़तवाल ने किया व सहमंत्री विजय आंचलिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर राजेश सुराणा का सभा, महिला मंडल व अणुव्रत समिति, हैदराबाद की ओर से साहित्य आदि से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अणुविभा तेलंगाना प्रभारी तिलोक सिपानी, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गिडिया, परामर्शदाता संपत सिंघी आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।