व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है ज्ञानशाला

संस्थाएं

धूरी, पंजाब।

व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है ज्ञानशाला

साध्वी कनकरेखाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला दिवस का शानदार कार्यक्रम हुआ। परमेष्ठी स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साध्वी कनकरेखाजी ने अपने वक्तव्य में कहा – व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है, ज्ञानशाला, जिसमें संस्कारों को अर्जित कर जीवन का निर्माण किया जाता है। नवमाधिशास्ता गुरुदेव तुलसी ने भावी पीढ़ी को संस्कारी बनाने के लिए ज्ञानशाला का अभिनव अवदान दिया। साध्वीश्री ने आगे कहा – अभिभावक भी अपने बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने का दायित्व समझें। जागरूकता के साथ संस्कारों की फुलवारी से अपने परिवार को सजाएं। ज्ञानशाला दिवस पर ज्ञानार्थियों की सरस व रोचक प्रस्तुतियों में प्रशिक्षिका रेशमा जैन, कन्या मंडल से प्रांजल, चारुल, साक्षी का सराहनीय रहा। सभाध्यक्ष भीमसेन, तेयुप अध्यक्ष नवीन, महिला मंडल अध्यक्ष मधु ने अपने विचार रखे। बच्चों ने कार्यक्रम के अंतर्गत अर्हम वंदना, योगा, जनरल नॉलेज, ABC क्लास एवं कन्याओं ने नमस्कार महामंत्र की मुद्रा एवं एक्शन गीत की शानदार प्रस्तुति दी। कुशल संचालन साध्वी संवरविभाजी व रेशमा जैन ने किया।