शपथ ग्रहण  समारोह

संस्थाएं

हावड़ा।

शपथ ग्रहण समारोह

हावड़ा। अणुविभा के निर्देशन में अणुव्रत समिति हावड़ा का शपथ ग्रहण समारोह मुनि जिनेश कुमारजी के सान्निध्य में डिविनिटी पवेलियन में आयोजित हुआ। मुनि कुणालकुमार जी के द्वारा अणुव्रत गीत के संगान के पश्चात अणुविभा ट्रस्टी रतनलाल दुगड़ ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। अणुव्रत समिति हावड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक नखत ने रतनलाल दुगड़ द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ ली। दीपक नखत ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए पूरी टीम को शपथ दिलवाई। मुनि जिनेश कुमारजी ने नव मनोनीत टीम को प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन बिरेंद्र बोहरा ने किया।