दीक्षार्थी अभिनंदन कार्यक्रम

संस्थाएं

बोरावड़।

दीक्षार्थी अभिनंदन कार्यक्रम

बोरावड़। 'शासनश्री' साध्वी मधुरेखा जी के सान्निध्य में दीक्षार्थी बहन रश्मि मुनोत का अभिनंदन कार्यक्रम तेरापंथ भवन, बोरावड़ के प्रांगण में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। अभिनंदन स्थल पर पहुंचने पर महिला मंडल ने दीक्षार्थी का भव्य स्वागत किया। मंडल की सदस्यों ने 'स्वागत गीतिका' प्रस्तुत की। तेरापंथ सभा, युवक परिषद एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों ने भी अपने भाव व्यक्त किए। साध्वीश्री अपने वक्तव्य में दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, दीक्षा कोई सामान्य घटना नहीं है, यह आत्मा की अनंत यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।