
संस्थाएं
चित्त समाधि शिविर का आयोजन
जयपुर। तेरापंथ महिला मंडल जयपुर शहर द्वारा साध्वी मधुस्मिता जी के सान्निध्य में महावीर साधना केंद्र जवाहर नगर में चित्त समाधि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशिष्ट रूप से प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षिका रेणु चिंडालिया को आमंत्रित किया गया। अखिल भारतीय महिला मंडल की ट्रस्टी विमला दूगड़, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा बैद, महिला मंडल के सदस्य, एवं श्रावक-श्राविकाएं अच्छी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। अध्यक्ष कौशल्या जैन ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। साध्वीश्री ने अपने वक्तव्य में चित्त समाधि के अर्थ को समझाते हुए कहा कि मन की प्रसन्नता शांति ही चित्त समाधि है। अधीरता या उतावलापन, नकारात्मकता, वर्तमान में न रहकर भूत व भविष्य की सोच ही व्यक्ति की चित्त समाधि में बाधक होती है। रेणु चिंडालिया ने प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। पूर्व अध्यक्ष पुष्पा बैद, महिला मंडल अध्यक्ष कौशल्या जैन आदि ने रेणु चिंडालिया का सम्मान किया। संयोजन मंत्री पायल जैन ने किया।