तत्व विज्ञ परीक्षा का हुआ आयाेजन

संस्थाएं

विजयनगर, बैंगलोर।

तत्व विज्ञ परीक्षा का हुआ आयाेजन

विजयनगर, बैंगलोर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित तुलसी शिक्षा परियोजना के तहत तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर के अंतर्गत तत्व विज्ञ परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का शुभारंभ साध्वी संयमलता जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। रेखा पीतलिया एवं सारिका बैद तत्व विज्ञ की परीक्षा में सहभागी बने। परीक्षा के समय पूर्व महामंत्री वीणा बैद, महिला मंडल अध्यक्ष महिमा पटावरी, मंत्री सरिता छाजेड़, तुलसी शिक्षा परियोजना विजयनगर की संयोजिका बरखा पुगलिया एवं सह संयोजिका संगीता बैद की उपस्थिति रही।