तेरापंथ मेरा पंथ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर

तेरापंथ मेरा पंथ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा साध्वी संयमलता जी के सान्निध्य में तेरापंथ इतिहास पर आधारित प्रतियोगिता 'तेरापंथ- मेरा पंथ' का तेरापंथ भवन विजयनगर में शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। संचालन का दायित्व अभिषेक कावड़िया ने निभाया जिन्होंने प्रतिभागी टीमों—टॉडगढ़, श्रीडूंगरगढ़, गंगाशहर, बगड़ी, सिरियारी, राजनगर एवं सरदारशहर—का परिचय कराया। प्रतियोगिता में तीन रोचक राउंड रखे गए जिनमें तेरापंथ की ऐतिहासिक धरोहर, भजन तथा तेरापंथ का इतिहास शामिल थे।
साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में ऐसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के निरंतर आयोजन की प्रेरणा दी एवं सभी को एकता और जुड़ाव का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनगर, द्वितीय स्थान बगड़ी तथा तृतीय स्थान टॉडगढ़ की टीम ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रायोजक मनोहरलाल, राकेश, मुकेश बाबेल परिवार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागी टीमों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेयुप विजयनगर अध्यक्ष विकास बाँठिया, प्रबंध मंडल सदस्य, प्रायोजक परिवार से सुनीता बाबेल एवं अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संयोजक हर्ष मांडोत का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन किशोर मंडल संयोजक दर्शन बाबेल द्वारा किया गया।