
संस्थाएं
नवमनोनीत टीम का शपथग्रहण
किलपॉक। मुनि मोहजीतकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद् किलपॉक के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मण्डल, किलपॉक की नवमनोनीत टीम का शपथग्रहण समारोह भिक्षु निलयम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र स्मरण के साथ हुआ, तत्पश्चात तेयुप और किशोर मंडल साथियों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तेयुप किलपॉक अध्यक्ष राकेश डोसी ने स्वागत संबोधन में पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा तथा तेयुप साथियों द्वारा की जा रही सेवाओं का उल्लेख किया। इसके बाद नवमनोनीत किशोर मंडल संयोजक हर्ष डूंगरवाल, सह संयोजक प्रथम कोठारी एवं कार्यसमिति टीम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।मुनिश्री ने किशोरों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए संघ सेवा को उपहार समझकर कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही उपस्थित किशोरों ने मुनि श्री के सान्निध्य में आजीवन व्यसनमुक्त रहने का संकल्प स्वीकार किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर मंडल प्रभारी कुणाल परमार ने किया।