ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

नवरंगपुर।

ज्ञानशाला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

ज्ञानशाला दिवस एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका विभा जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। प्रशिक्षिका बिंदिया जैन ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए ज्ञानशाला के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को त्याग पत्र के महत्व से अवगत कराया। सभा अध्यक्ष विक्रम जैन का सम्मान ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका लता जैन ने किया। अपने वक्तव्य में विक्रम जैन ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि 'बच्चे ही हमारा भविष्य हैं और ज्ञानशाला उसका श्रेष्ठ माध्यम है।' बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जैसे – त्रिपदी वंदना, ज्ञानशाला प्रतिज्ञा, ज्ञान मुद्रा, महाप्राण ध्वनि, ज्ञानशाला गीत एवं स्वागत नृत्य।
रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों ने सुंदर कार्ड बनाए और नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रत्येक त्यागपत्र आकर्षक ढंग से तैयार किया गया, जिनमें बच्चों के लिए उपहार भी रखे गए थे। एक दिन के लिए सभी बच्चों को त्याग का अभ्यास कराया गया। महिला मंडल अध्यक्ष बॉबी जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं प्रशिक्षिका बिंदिया जैन का सम्मान किया। प्रशिक्षिका लता जैन ने बच्चों को नए-नए ज्ञान की बातें बताईं। महिला मंडल की कार्यकर्ता गरिमा जैन ने कहानी के माध्यम से बच्चों को त्याग-संयम का महत्व सरलता से समझाया और उन्हें नियमित रूप से ज्ञानशाला आने के लिए प्रेरित किया। अंत में महिला मंडल की मंत्री पूजा जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। ज्ञानशाला की सुंदर प्रस्तुति से प्रभावित होकर सभा, टीनू जैन एवं बबलू जैन ने ज्ञानशाला को आर्थिक सहयोग की घोषणा की। महिला मंडल की वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व मंत्री रीना जैन ने कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया।