
संस्थाएं
नई प्रेरणा का जागरण करने वाली है विज्ञान की हर थ्योरी
क्या है विज्ञान ? समस्या या समाधान ह्रास या विकास का सोपान, अभिशाप या वरदान जैसे अनेक प्रश्नों का उत्तर देने मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में विज्ञान कार्यशाला (Lessons of Life with Science) का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, किलपॉक के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल, किलपॉक ने किया। भीलवाड़ा से समागत वैज्ञानिक करण सिंह सिंघवी ने विज्ञान के अनेक गूढ़ तथ्यों को प्रयोग के धरातल पर उतार उपस्थित आबाल वृद्ध परिषद् को सहजतया उनका हार्द समझाया। प्रयोगों में छिपे जीवन बोध को प्रस्तुत करते हुए मुनि जयेश कुमार जी ने विज्ञान को आध्यात्मिकता के साथ जोड़ने का सुंदर प्रयास किया। इस अवसर पर मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा - व्यक्ति बाहरी विज्ञान के साथ जीवन के विज्ञान को भी समझने का प्रयास करे। मुनि जयेश कुमार ने विज्ञान को प्रायोगिक धरातल पर प्रस्तुति देते हुए कहा विज्ञान का अर्थ है विशेष ज्ञान। पर इसका यह अर्थ नहीं कि विज्ञान सिर्फ ग्रह, नक्षत्रों, तारों और ब्रह्मांड के गंभीर संदर्भों को जानने के लिये ही उपयोगी है अपितु विज्ञान की हर थ्योरी जीवन में नई प्रेरणा का जागरण करने वाली है। महान् वैज्ञानिकों के बारे में जब पढ़ते है तो पता चलता है कि अनेक असफलताओं और संघर्ष से जूझने के बावजूद वे कभी हताश नही हुए। आज कल तो व्यक्ति एक दो बार असफल होते ही हार मान लेता है। दुनिया में सबसे बड़ी शक्ति विश्वास है।
कई वैज्ञानिक ईश्वर या किसी अदृश्य शक्ति पर विश्वास नही करते। पर उनका आत्मविश्वास इतना बेजोड होता है कि असंभव प्रतीत होने वाला कार्य भी साकार हो जाता है। व्यक्ति किसी पर विश्वास करे या न करे पर अपने आप पर तो पूर्ण विश्वास रखे। दृढ़ निश्चय से व्यक्ति सफलता के शिखरो को छू सकता है। इस अवसर पर जीवन निर्माण शिविर के शिविरार्थियों के साथ ही श्रावक समाज की विशाल उपस्थिति ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।