
संस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह एवं अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन
मैसूर। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में, तेरापंथ भवन मैसूर में साध्वी सिद्धप्रभाजी के सान्निध्य में मैसूर, हुन्सुर एवं के. आर. नगर का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी आस्थाप्रभाजी एवं साध्वी दीक्षाप्रभाजी के मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश बोराणा एवं अणुविभा संगठन मंत्री राजेश चावत ने अणुव्रत संकल्प पत्र का वाचन किया। पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक विचार संपत चावत द्वारा रखे गए। साध्वी सिद्धप्रभाजी ने अपने उद्बोधन में अणुव्रत के नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का प्रेरणादायी संदेश दिया। इस अवसर पर हुन्सुर अध्यक्ष जतन बाबेल, के. आर. नगर अध्यक्ष मदनलाल बोहरा एवं मैसूर अध्यक्ष मुस्कान नौलखा ने स्वयं शपथ लेकर अपनी-अपनी टीम को भी शपथ दिलाई। अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में लगभग 30 विद्यालयों से आए बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके साथ शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। साध्वी दीक्षाप्रभाजी ने अंग्रेजी में कहानी सुनाकर बच्चों को नैतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया। विशेष आकर्षण रहा कि स्थानीय कन्नड़ भाषी बच्चों ने अणुव्रत गीत को सुंदर प्रस्तुति दी। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने विषय को समझकर उत्कृष्ट रचनाएँ प्रस्तुत कीं, वहीं निबंध, भाषण और कविता में भी सराहनीय भागीदारी रही। निर्णायक मंडल में डॉ. गीता नागेश, धनवी एल., अश्वथ रामास्वामी, अक्षय दक, सपना डागा, किरण गन्ना एवं खामोश मेहेर शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, टीपीएफ एवं तेरापंथ ट्रस्ट मैसूर का सहयोग रहा। संचालन का दायित्व अनीता कटारिया एवं सोनल कोठारी ने निभाया। आभार प्रदर्शन मंत्री प्रेक्षा देरासरिया ने किया तथा प्रोजेक्ट सह-कन्वेनर चेतना मेहता रहीं।