सरगम के प्रथम सेमीफाइनल का हुआ आयोजन

संस्थाएं

दिल्ली।

सरगम के प्रथम सेमीफाइनल का हुआ आयोजन

अभातेयुप के तत्वावधान में सरगम के प्रथम सेमीफाइनल का आयोजन भिक्षु ऑडिटोरियम अध्यात्म साधना केंद्र में किया गया। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या डॉ साध्वी कुंदन रेखा जी के मंगल उद्बोधन व मंगल पाठ श्रवण के साथ की गई। तेयुप दिल्ली की भजन मंडली द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति की गई। तेयुप दिल्ली के अध्यक्ष पवन श्यामसुखा ने आए हुए सभी अतिथि गणों एवं कार्यक्रम में भाग ले रहे देशभर से चयनित 9 प्रतिभागी टीमों का स्वागत किया एवं तेयुप दिल्ली की गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बोथरा फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार का परिषद् की ओर से सम्मान किया गया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सेमीफाइनल टीमों ने अपनी प्रस्तुति से आयोजन को सरगम मय बनाया। टीमों में से दिल्ली की स्वर संगिनी एवं तरंगिनी, उधना की सतरंगी सुर, मुंबई की अंतरनाद एवं स्वरागिनी का फाइनल राउंड के लिए चयन हुआ।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने पधारे हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं प्रेषित की साथ ही दिल्ली परिषद् को आयोजन की बधाई देते हुए पूरी टीम की सराहना की। अपने एमबीडीडी के दिल्ली में चल रहे कंट्रोल रूम के बारे में भी सभी को जानकारी दी एवं आगामी 17 सितंबर को आयोजित एमबीडीडी को सफल बनाने हेतु श्रावक समाज से अपील की। निर्णायक के तौर पर सुजीत ओझा एवं विभाष कौशिक ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन आर जे मीत ने कुशलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखराज सेठिया, संजय खटेड़ सहित अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत, सह मंत्री द्वितीय लक्की कोठारी, सरगम प्रभारी अर्पित नाहर, अभातेयुप सदस्य, तेयुप दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष गण, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। परिषद् के अनेकों युवा साथियों व किशोर मंडल सदस्यों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।